21 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतक लगाकर भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से एतेहासिल जीत दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने अहम किरदार निभाया। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने वाली पांच वऩडे मैचों की सीरीज में धोनी के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। वह न्यूजीलैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें पांच मैचों में 197 रन बनाने होंगे।
इस समय इस लिस्ट में धोनी तीसरे नंबर पर हैं। पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं,जिन्होंने 18 मैचों में 652 रन बनाए। वहीं दूसरे नंबर पर काबिज वीरेंद्र सहवाग ने 12 मैचों में 598 रन बनाए हैं।
भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।