4 मार्च,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में मिली 6 विकेट की हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मंगलवार (5 मार्च) को नागपुर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी।
इस मुकाबले में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। जिसकी वजह है उनका मौजूदा फॉर्म और नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उनका पुराना रिकॉर्ड। \
धोनी ने अब तक इस मैदान पर खेले गए 5 वनडे मैचों में दो शतकों के दम पर 268 रन बनाए हैं। यहां धोनी का बेस्ट स्कोर 124 रन रहा है,जो उन्होंने साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाया था।
बता दें कि धोनी 2019 में शानदार फॉर्म में हैं औऱ अब तक खेले गए 6 मैचों में 150.50 की औसत से 301 रन बना चुके हैं। पहले वनडे मैच में भी मिस्टर कूल ने नाबाद 59 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था।