14 जून,(CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने यहां गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह अफगानिस्तान का पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच है। मौजूदा समय में अफगानिस्तान टेस्ट मैच खेलने वाला 12वां देश बन गया है।
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
इस मुकाबले में अफगानिस्तान के युवा क्रिकेटर मुजीब उर रहमान ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। मुजीब 21वीं सदी में पैदा होने वाले दुनिया के पहले टेस्ट क्रिकेट बन गए हैं। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ये रिकॉर्ड उनके ही नाम दर्ज है।
बता दें की 17 वर्षीय मुजीब का जन्म 28 मार्च 2001 को हुआ था।
अफगानिस्तान का प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान: असगर स्टानिकजाई (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी, रहमत शाह, अफसर जाजई (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, हस्तमुल्लाह शाहीदी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, यामिन अहमदजाई और वफादार।