साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 विकेट लेकर मुकेश कुमार ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने 2 विकेट लेते हुए एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने बिना रन दिए 2 विकेट अपने नाम किये है। ऐसे में मुकेश…
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने 2 विकेट लेते हुए एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने बिना रन दिए 2 विकेट अपने नाम किये है। ऐसे में मुकेश बिना रन दिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने के मामलें में तीसरे स्थान पर आ गए है। उनसे पहले रिची बेनॉड और जो रुट बिना रन दिए सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
बिना रन दिए एक टेस्ट मैच में लिए गए सर्वाधिक विकेट
Most Wickets picked in a Test match Without Conceding run
— (@Shebas_10dulkar) January 3, 2024
0/3 - Richie Benaud (1959)
0/2 - Joe Root (2021)
0/2 - Mukesh Kumar (2024)*#INDvsSA
0/3 - रिची बेनॉड (1959)
0/2 - जो रूट (2021)
0/2 - मुकेश कुमार (2024)*
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका पहली पारी में 23.2 ओवर में 55 के स्कोर पर सिमट गया। साउथ अफ्रीका की तरफ से काइल वेरिन ने 15(30) और डेविड बेडिंघम ने 12(17) रन बनाये। मोहम्मद सिराज ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। 2-2 विकेट मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किये।