-lg.jpg)
आईपीएल 2022 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत दर्ज करने के लिए 178 रनों का टारगेट सेट किया है।
इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने विस्फोटक अंदाज में पारी की शुरुआत की।
रोहित शर्मा ने 43(28) रन बनाए वहीं ईशान किशन ने गुजरात के खिलाफ 45(28) रनों की पारी खेली। टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव गुजरात के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए और 11 गेंदों पर महज़ 12 रन ही बना सके। खराब फॉर्म से जूझ रहे किरोन पोलार्ड ने 14 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाए।
हालांकि इसके बाद तिलक वर्मा और टिम डेविड ने मिलकर टीम को संभाला और 38 रनों की साझेदारी की। तिलक वर्मा ने 21(16) रन बनाए। वहीं डेविड ने 44 (21) रनों की पारी खेली। गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने दो विकेट चटकाएं, वहीं अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्युसन और प्रदीप सांगवान ने एक-एक विकेट हासिल किया।