IPL 2024: कीरोन पोलार्ड का 12 साल पुराना महारिकॉर्ड टूटा,नमन धीर ने 28 गेंदों में 62 रन ठोककर रचा इतिहास
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नमन धीर ने शुक्रवार (17 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धीर ने 28 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद…
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नमन धीर ने शुक्रवार (17 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धीर ने 28 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली।
धीर आईपीएल में मुंबई के लिए नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। धीर ने कीरोन पोलार्ड का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने आईपीएल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 31 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए थे।
हालांकि धीर की यह पारी मुंबई की जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ और टीम को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा।
इस हार के कारण मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में अपने सफर का अंतर नंबर 10 पर रहते हुए किया। मुंबई ने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते।
Highest score batting at No.7 or lower for MI in the IPL
— Shashikant Singh (@shashi_CB) May 17, 2024
64 (24) - Harbhajan Singh vs PBKS, Wankhede, 2015
62* (28) - Naman Dir vs LSG, Wankhede, 2024*
52* (31) - Kieron Pollard vs RCB, Bengaluru, 2012#MIvLSG #MIvsLSG #MI #LSG #IPL2024 #Crickettwitter