ZIM vs NAM: नामिबिया ने चौथे T20I में जिम्बाब्वे को 7 विकेट से रौंदा, कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने बल्ले औऱ गेंद से मचाया धमाल
कप्तान गेरहार्ड इरास्मस के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर नामिबिया ने विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशऩल जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही नामिबिया ने पांच मैच की सीरीज 2-2 से बराबकर कर ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए…
कप्तान गेरहार्ड इरास्मस के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर नामिबिया ने विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशऩल जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही नामिबिया ने पांच मैच की सीरीज 2-2 से बराबकर कर ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने कप्तान क्रेग एर्विन के की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के मुकसान पर 153 रन बनाए। एर्विन ने 43 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए, वहीं तिनशे कामुनहुकमवे ने 32 गेंदों में 32 रन की पारी खेली।
नामिबिया के लिए इरास्मस और हैंड्रे क्लाज़िंगा ने 2-2, वहीं जैन फ्राइलिंक ने 1 विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में नामिबिया 18.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिए। माइकल वैन लिंगन ने 47 रन और निकोलास डेविन ने 34 रन की पारी खेलकर नामिबिया को शानदार शुरूआत दी और 8.1 ओवर में 82 रन जोड़े। इसके बाद जैन फ्राइलिंक ने 29 रन और इरास्मस ने नाबाद 31 रन की पारी ळेकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई।
जिम्बाब्वे के लिए रयान बर्ल ने 2 विकेट और तेंदई चतारा ने 1 विकेट लिया।