World Cup 2023: बुमराह ने लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला, देखें Video
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लगातार 2 गेंदों में डेविड मलान (Dawid Malan) और जो रुट (Joe Root) को आउट किया।
पारी का 5वां ओवर करने आये बुमराह ने चौथी गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ ऑफ साइड की ओर डाली। मलान ने इस गेंद…
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लगातार 2 गेंदों में डेविड मलान (Dawid Malan) और जो रुट (Joe Root) को आउट किया।
पारी का 5वां ओवर करने आये बुमराह ने चौथी गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ ऑफ साइड की ओर डाली। मलान ने इस गेंद पर स्क्वायर कट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए स्टंप्स से जा टकराई। इस तरह मलान 16(17) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अगली गेंद बुमराह ने फुल ऑफ और मिडिल स्टंप की ओर डाली। जो रुट ने खड़े-खड़े फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड पर जा लगी। मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया लेकिन रुट ने DRS लिया। हालांकि अंपायर्स कॉल होने के कारण रुट को एलबीडबल्यू आउट दे दिया गया। रुट गोल्डन डक पर आउट हो गए।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 229 रन टांगे। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 87(101), सूर्यकुमार यादव ने 49(47) और केएल राहुल ने 39(58) रन की पारियां खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट डेविड विली को मिले।