Ashes 2023: नाथन लियोन इतिहास रचने के करीब, 5 विकेट हासिल करते ही बना देंगे ये महारिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर लाथन लियोन के पास इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार (28 मई) से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड मे होने वाले एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। लियोन अगर इस मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टेस्ट…
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर लाथन लियोन के पास इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार (28 मई) से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड मे होने वाले एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। लियोन अगर इस मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज बन जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वॉर्न और ग्लेन मैकग्राथ के बाद यह कारनामा करने वाले वह तीसरे गेंदबाज होंगे। 2011 में डेब्यू करने वाले लियोन ने 121 टेस्ट की 227 पारियों में 495 विकेट लिए हैं।
मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न,जेम्स एंडरसन, अनिल कुंबले,स्टुअर्ट ब्रॉड,ग्लेन मैक्ग्राथ,कोर्टनी वॉल्श ही इस फॉर्मेट में विकेट के मामले में लियोन से आगे हैं।
एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में लियोन ने शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था। लियोन ने दोनों ही पारियों में 4-4 विकेट हासिल किए थे।