निकोलस पूरन ने तूफानी शतक में 15 गेंदों में ठोके 72 रन, वेस्टइंडीज ने बना डाले 374 रन
निकोलस पूरन के तूफानी शतक और ब्रेंडन किंग-जॉनसन चार्ल्स की पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने सोमवार (26 जून) को आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 के मुकाबले में नीदरलैंड को जीत के लिए 375 रनों का लक्ष्य दिया है।
किंग और चार्ल्स ने मिलकर वेस्टइंडीज को शानदार शुरूआत दी और…
निकोलस पूरन के तूफानी शतक और ब्रेंडन किंग-जॉनसन चार्ल्स की पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने सोमवार (26 जून) को आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 के मुकाबले में नीदरलैंड को जीत के लिए 375 रनों का लक्ष्य दिया है।
किंग और चार्ल्स ने मिलकर वेस्टइंडीज को शानदार शुरूआत दी और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े। किंग ने 81 गेंदों में 76 रन और चार्ल्स ने 55 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। पूरन ने इस टूर्नामेंट का दूसरा शतक जड़ा और 65 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए। जिसमें उन्होंने नौ चौके और छह छक्के जड़े। अपनी पारी में उन्होंने 72 रन 15 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने 6 विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए।
नीदरलैंड के लिए साकिब जुल्फिकार औऱ बास डे लीडे ने 2-2 विकेट, विवियन किंग्मा और लोगन वैन वीक ने 1-1 विकेट लिया।