नीदरलैंड के बल्लेबाज साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका में जन्मे 35 साल के इस बल्लेबाज ने नीदरलैंड के लिए अक्टूबर 2023 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 12 वनडे और 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उनके नाम क्रमश: 385 रन और 260 रन दर्ज हैं। बता दें कि एंगेलब्रेक्ट ने टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू 28 फरवरी 2024 को नेपाल के खिलाफ किया था। यानी उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर करीब 9 महीने का रहा।
श्रीलंका के खिलाफ सोमवार (17 जून) को खेले गए मुकाबले में हार के साथ ही नीदरलैंड का टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर खत्म हो गया और यह एंगेलब्रेक्ट का आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ। अपने आखिरी मैच मे उन्होंने शानदार फील्डिंग करते हुए एक बाउंड्री बचाई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
बता दें कि एंगेलब्रेक्ट 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा थे।
Go steady, SAE #Nordek pic.twitter.com/gQ0WIzC1ru
— CricketNetherlands (@KNCBcricket) June 17, 2024
एंगेलब्रेक्ट फाइनेंशियल और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के अपने करियर पर फोकस करने के लिए क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद 2021 में नीदरलैंड शिफ्ट होने के बाद उन्होंने दोबारा क्रिकेट की तरफ रुख किया। उन्होंने नीदरलैंड की टीम में मौका खिला और वह भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी खेले।