1st ODI: न्यूूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 289 रनों का लक्ष्य, इन 2 खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
डेरिल मिचेल और विल यंग की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
मिचेल…
डेरिल मिचेल और विल यंग की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
मिचेल ने 115 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 113 रन की पारी खेली। जो इस फॉर्मेट में पाकिस्तान की सरजमीं पर न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इसके अलावा विल यंग ने 78 गेंद में 86 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी.नसीम शाह और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट, वहीं शादाब खान ने एक विकेट लिया।