PAK vs NZ: डेरिल मिशेल ने जड़ा शतक, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 288 रनों का स्कोर खड़ा किया
PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों के वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 288 रनों का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज विल यंग (86 रन)…
PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों के वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 288 रनों का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज विल यंग (86 रन) और चाड बोवेस (18 रन) ने पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। वहीं, दाए हाथ के बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने 113 रनों की शतकीय पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, एक विकेट शादाब खान के नाम रहा।
इससे पहले दोनों टीम के बीच खेले गए 5 मैचों के टी20 सीरीज 2-2 के बराबरी पर रही।