2nd Test: 704 रन बनाकर श्रीलंका ने की पारी घोषित, जवाब में आयरलैंड की खराब शुरूआत
आयरलैंड ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं। आयरलैंड अभी श्रीलंका से158 रन पीछे हैं। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान एंड्रयू मैकब्राइन (18)…
आयरलैंड ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं। आयरलैंड अभी श्रीलंका से158 रन पीछे हैं। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान एंड्रयू मैकब्राइन (18) और हैरी टैक्टर (7) नाबाद पवेलियन लौटे। देखें स्कोरकार्ड
इससे पहले श्रीलंका अपनी पहले पारी 3 विकेट के नुकसान पर 704 रन बनाकर घोषित कर दी थी । पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम ने 212 रन की बढ़त बनाई।
Sri Lanka have declared at 704 for 3, a first-inning lead of 212 runs.#SLvsIRE Scorecard @ https://t.co/Iwcv7CEI9Y#KusalMendis pic.twitter.com/PqzmGtk9xi
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 27, 2023
जवाब में आयरलैंड की शुरूआत खराब रही और जेम्स मैककोलम (10) और पीटर मूर (19) सस्ते में आउट हो गए। श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में रमेश मेंडिस और प्रभात जयसूर्या ने एक-एक विकेट चटकाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने पहली पारी में अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 492 रन बनाया। कर्टिस कैम्फर (111) और पॉल स्टर्लिंग (103) ने अपने करियर के पहले शतक जड़े।