इंग्लैंड की धरती पर 22 साल बाद मिली टेस्ट सीरीज जीत के साथ ही न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दी थी। इससे पहले 1999 में आखिरी बार न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी।
न्यूजीलैंड ने भारत को पछाड़कर नंबर 1 का स्थान हासिल किया। कीवी टीम के अब 123 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। जबकि भारतीय टीम 121 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है। ऑस्ट्रेलिया 108 पॉइंट्स के साथ तीसरे और इंग्लैंड 107 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं।
न्यूजीलैंड की टीम वनडे टीम रैंकिंग में भी पहले नंबर पर बनी हुई है। जबकि भारत तीसरे स्थान पर है।
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथम्पटन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस शानदार सीरीज जीत के कीवी टीम को मनोबल का काफी मजबूत रहेगा।