धोनी- जडेजा की पारी नहीं बचा पाई भारत को, न्यूजीलैंड को मिली18 रनों से जीत

World cup 2019
धोनी 50 और जडेजा ने 77 रनों की पारी खेलकर भारत की उम्मीद को जरूर बांधा लेकिन 49वें ओवर में धोनी के रन आउट होते ही मैच भारत के हाथ से निकल गया। न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में जगह बना ली है।
न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी ने 3 विकेट चटकाने में सफलता पाई तो वहीं मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट लेने में सफल रहे। इसके साथ - साथ जेम्स नीशम और लॉगी फग्युसन ने 1-1 लेने में सफल रहे।
महान धोनी रन आउट हुए। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने 249 रन 50 ओवर में बनाए थे। भारतीय टीम 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मार्टिन गप्टिल ने अपने डायरेक्ट थ्रो पर धोनी को रन आउट कर भारत की उम्मीद तोड़ दी।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi