UAE vs OMN, Asia Cup 2025: अबू धाबी में ओमान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
UAE vs OMN, Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 का सातवां मुकाबला यूएई और ओमान के बीच सोमवार, 15 सितंबर को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जा रहा है। गौरतलपब है कि इस मुकाबले में ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का…
UAE vs OMN, Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 का सातवां मुकाबला यूएई और ओमान के बीच सोमवार, 15 सितंबर को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जा रहा है। गौरतलपब है कि इस मुकाबले में ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), सैयद आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन अली शाह, शाह फैसल, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेनकुमार रामानंदी।
यूएई: मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, आसिफ खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद, हर्षित कौशिक, मुहम्मद जवाद, जुनैद सिद्दीकी।