जोफ्रा आर्चर 22 महीने बाद खेलेंगे इंटरनेशनल मैच,कप्तान जोस बटलर ने की घोषणा
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर शुक्रवार (27 जनवरी) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले वनडे में इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। कप्तान जोस बटलर ने मैच की पूर्व संध्या पर इसकी पुष्टि की।
आर्चर ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। वह…
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर शुक्रवार (27 जनवरी) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले वनडे में इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। कप्तान जोस बटलर ने मैच की पूर्व संध्या पर इसकी पुष्टि की।
आर्चर ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। वह कोहनी और पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। 22 साल बाद वह इंग्लैंड के लिए इंटरनेशऩल मैच खेलते हुए नजर आएंगे।
हाल ही में शुरू हुई साउथ अफ्रीकी की टी-20 लीग SA20 से आर्चर ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। इस टूर्नामेंट में आर्चर एमआई केपटाउन की टीम का हिस्सा हैं।
बता दें भारतीय समय के अनुसार साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच मुकाबले की शुरूआत दोपहर 4.30 बजे से होगी।