26 मई,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पहली पारी 363 रनों पर सिमट गई। 8 विकेट के नुकसान पर 350 रन से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम तीसरे दिन सिर्फ 13 रन ही बना सकी।
इसके साथ ही पाकिस्तान ने पहली पारी में 179 रन की बढ़त हासिल कर ली है। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
गेंदबाजों द्वारा इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 184 रनों पर समेटने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। अजहर अली (50 रन), असद शफीक (59 रन), बाबर आजम (68 रन), शादाब खान (52 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स औऱ जेम्स एंडरसन ने तीन-तीन, मार्क वुड ने दो और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक विकेट अपने नाम किया।
Mark Wood claims the final wicket of Abbas, Bairstow taking an athletic catch to end the innings. Pakistan are all out for 363. The visitors lead by 179 runs.#ENGvPAK LIVE https://t.co/vKYq0Pg42m pic.twitter.com/EJw45MZIym
— ICC (@ICC) May 26, 2018