25 जून। 16 जून को भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा था। इस मैच में भारत ने हर एक डिपार्टमेंट में पाकिस्तान को पस्त करते हुए जीत दर्ज की थी।
भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम की हर तरफ आलोचना हुई। ऐसे में पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने एक खास बयान दिया है।
कोच मिकी आर्थर ने कहा कि जब भारत के खिलाफ पाकिस्तान को हार मिली तो हर तरफ से आलोचना हुई। पाकिस्तान के हार के बाद घबराहट इतनी हो रही थी कि मेरे हाथ- पांव पूरी तरह से सुन्न हो गए थे।
कोच मिकी आर्थर ने कहा कि एक समय ऐसा लग रहा था कि वो सुसाइड कर लें। मिकी आर्थन ने कहा कि वर्ल्ड कप के दौरान आपके और आपकी टीम को लेकर बातें हर जगह होती है। ऐसे में मीडिया भी यहां होता है। आलोचना होने के बाद यकिनन हमें काफी दुख हुआ था।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। अभी भी पाकिस्तान की उम्मीद सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर बंधी हुई है।
आपको बता दें पहले साल 2007 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ पाकिस्तान के कोच बॉब वूल्मर की रहस्यमयी मौत हो गई थी।