पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच टिम नीलसन (Tim Nielsen) को टेस्ट प्रारूप में हाई परफॉर्मेंस कोच नियुक्त किया है। PCB ने यह नियुक्ति 21 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानें वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले की है। पाकिस्तान इस टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगा। आपको बता दे कि नीलसन टेस्ट हेड कोच जेसन गिलेस्पी के साथ काम करेंगे।
नीलसन और गिलेस्पी की जोड़ी पहले भी एक साथ काम कर चुकी हैं। इन दोनों ने साउथ ऑस्ट्रेलिया में एक साथ काम किया है। ऐसे में वो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी अपनी चमक छोड़ने के लिए तैयार होंगे। आपको बता दे कि नीलसन फरवरी 2007 से सितंबर 2011 तक ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं। उनकी कोचिंग के तहत, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 2010 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती।
पाकिस्तान की बात करें तो वो वर्तमान में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) टेबल में पांचवें स्थान पर है, चौथे स्थान पर मौजूद श्रीलंका से केवल 2 अंक पीछे है। पिछली बार जब वे बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे, तो उन्होंने 2-0 के अंतर से सीरीज जीती थी।