IPL 2021: पहले मैच में कोहली सेना का सामना Mumbai के धुरंधरों से, देखें RCB की संभावित प्लेइंग XI
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले साल टूर्नामेंट का शुरुआत बेहद शानदार ढंग से किया था और कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा था वो खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है। हालांकि प्लेऑफ में पहुंचने के बाद आरसीबी का वह सफर वहीं रह गया।
इस…
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले साल टूर्नामेंट का शुरुआत बेहद शानदार ढंग से किया था और कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा था वो खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है। हालांकि प्लेऑफ में पहुंचने के बाद आरसीबी का वह सफर वहीं रह गया।
इस साल हुए आईपीएल नीलामी में आरसीबी की टीम ने कुछ शानदार खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया और कहीं ना कहीं उनका चुनाव मुम्बई इंडियंस के खिलाफ होने वाले पहले मैच में तय है।
एक नजर डालते है पहले मैच में आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।
टीम: देवदत्त पडिक्कल/रजत पाटीदार, विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, शाहबाज़ अहमद/ नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।