IPL 2021: पहले मैच में कोहली की टीम से भिड़ेगी रोहित शर्मा की सेना, देखें Mumbai की संभावित प्लेइंग XI
पिछले साल मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांचवीं पर आईपीएल जीतने का कारनामा किया था। हर बार तरह इस साल भी मुंबई की टीम एक बेहतरीन टीम नजर आ रही है और वो एक बार फिर चाहेंगी की विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के…
पिछले साल मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांचवीं पर आईपीएल जीतने का कारनामा किया था। हर बार तरह इस साल भी मुंबई की टीम एक बेहतरीन टीम नजर आ रही है और वो एक बार फिर चाहेंगी की विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले पहले मैच में वो टूर्नामेंट की शुरूआत धमाकेदार तरीके से करें।
इस बार मुम्बई की टीम के लिए साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक कोरोना नियमों के कारण पहले मैच में हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा टीम में अन्य कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है।
एक नजर डालते है आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।
टीम: क्रिस लिन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नाथन कुल्टर-नाइल / पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।