साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये टीम इंडिया के प्लेइंग XI में हो सकते हैं बदलाव, इन 2 खिलाड़ी की छुट्टी होना तय
भारत को सेंचुरियन में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद भारतीय मेंस क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में वापसी करने के लिए उत्सुक होगी।…
भारत को सेंचुरियन में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद भारतीय मेंस क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में वापसी करने के लिए उत्सुक होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 3 जनवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स में होने वाला है। बाएं हाथ के स्पिनिंग ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले टेस्ट में पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन की शिकायत के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे। वो दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते है। तो हम आपको दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताएंगे।