Ravindra Jadeja के पास कोलकाता टेस्ट में इतिहास रचने का मौका, WTC में India के सिर्फ दो ही खिलाड़ी कर पाए हैं ये कारनामा
Ravindra Jadeja Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा कुछ खास रिकॉर्ड बना सकते हैं।
WTC में 150 विकेट: 36 वर्षीय रविंद्र जडेजा भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में अगर 4 विकेट…
Ravindra Jadeja Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा कुछ खास रिकॉर्ड बना सकते हैं।
WTC में 150 विकेट: 36 वर्षीय रविंद्र जडेजा भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में अगर 4 विकेट चटकाते हैं तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 150 विकेट पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। जान लें कि फिलहाल जडेजा के नाम 46 WTC मैचों की 85 इनिंग्स में 146 विकेट दर्ज हैं। वहीं WTC में सिर्फ रविचंद्रन अश्विन (195 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (177 विकेट) ने ही भारत के लिए 150 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
विराट से ज्यादा WTC रन: भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा (69 इनिंग में 2505 रन) अगर 113 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 2618 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ विराट कोहली (79 इनिंग में 2617 रन) को पछाड़ते हुए WTC में भारत के चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। जान लें कि इस खास लिस्ट में शुभमन गिल सबसे ऊपर हैं जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 72 इनिंग में 2839 रन बनाए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का टेस्ट स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।