रविंद्र जडेजा ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, इस लिस्ट में विस्फोटक बल्लेबाज से निकले आगे
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार (29 जुलाई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए रनों के मामले में वीरेंद्र सहवाग ने आगे निकल…
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार (29 जुलाई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए रनों के मामले में वीरेंद्र सहवाग ने आगे निकल गए हैं।
सहवाग ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 19 मैच की 18 पारियों में 394 रन बनाए थे। वहीं जडेजा के नाम अब 61 मैच की 32 पारियों में 394 रन हो गए हैं।
इसके अलावा गेंदबाजी में भी जडेजा ने एक विकेट अपने खाते में डालकर जेसन होल्डर को अपना शिकार बनाया। इस फॉर्मेट में अपने 50 विकेट पूरे करने से जडेजा अब सिर्फ एक विकेट दूर है।
भारत ने इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को 68 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।