IPL 2021: आरसीबी ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इस मुकाबले से क्रिस लिन मुंबई के लिए…
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इस मुकाबले से क्रिस लिन मुंबई के लिए अपना पहला मैच खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं साउथ अफ्रीका के 20 वर्षीय तेज गेंदबाज मार्को जेंसन आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं। बता दें कि मार्को ने अब तक इंटरनेशनल डेब्यू भी नहीं किया है। क्विंटन कॉक फिलहाल क्वारंटीन में थे, इस कारण वह प्लेइंग XI में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, उनकी जगह लिन ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।
आरसीबी के लिए इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिस्चियन,रजत पाटीदार और काइल जैमीसन डेब्यू कर रहे हैं। जैमीसन औऱ पाटीदार का यह पहला आईपीएल मुकाबला है।
टीमें
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, मार्को जेंसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, एबी डी विलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल क्रिश्चियन, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल