भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सबसे तेजी से 1000 रन पूरा करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। पंत ने यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। पंत न पैट कमिंस की गेंद पर चौका मार अपने 1000 रनों का आंकड़ा पूरा किया।
23 साल के पंत ने यहां तक पहुंचने में 27 पारियां लीं। उनसे पहले यह रिकार्ड भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था जिन्होंने 32 टेस्ट पारियों में 1000 रन पूरे किए थे।
पंत ने भारत के लिए 16 वनडे और और 28 टी-20 मैच खेले हैं जिनमें क्रमश: 374 और 210 रन बनाए हैं।
Fastest Indian wicketkeeper to 50 dismissals (11 Tests, 22 innings)
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 19, 2021
Fastest Indian wicketkeeper to 1000 runs (16 Tests, 27 innings)
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ#AUSvIND #rishabhpant pic.twitter.com/TtVwIw6kSz
Photo Source: Twitter