भारत ने गाबा में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक जीत के साथ भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। 32 साल बाद ऐसा हुआ जब गाबा में ऑस्ट्रेलिया की टीम कोई मैच हारी है। वहीं यहां भारत की यह पहली जीत है। यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीत है।
भारत को जीत के लिए 328 रनों का विशाल लक्ष्य था। जिसे भारतीय टीम ने 3 ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया था। भारत को जीत के लिए आखिरी सत्र में 37 ओवरों में 145 रनों की दरकार थी और 7 विकेट हाथ में थे। चेतेश्वर पुजारा (56) के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत की दहलीज पार कराई।
भारत पांचवें दिन बिना किसी विकेट के नुकसान पर 4 रन से आगे खेलने उतरी थी। पंत और पुजारा के अर्धशतक के अलावा शुभमन गिल ने 91 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 4 और नाथन लॉयन ने 2 और जोश हेजलवुड ने 1 विकेट लिया विकेट लिए।
Wow. WOW.
— 7Cricket (@7Cricket) January 19, 2021
For the first time in more than three decades, Australia are beaten at the Gabba.
Which means, against ALL odds, India win the series 2-1! Unbelievable scenes #AUSvIND pic.twitter.com/KJyD7zu0rM