INDvsAUS: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ऋषभ पंत ने एमएस धोनी के साथ की प्रैक्टिस
15 जून,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला रविवार (16 जून) को मैनचेस्टर के मैदान पर चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। इस मुकाबले से पहले शनिवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की ।
युवा विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत भी मैनचेस्टर मे टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। बीसीसीआई…
15 जून,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला रविवार (16 जून) को मैनचेस्टर के मैदान पर चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। इस मुकाबले से पहले शनिवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की ।
युवा विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत भी मैनचेस्टर मे टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें पंत महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक से बात करते हुए नजर आए हैं। इसके अलावा उन्हें जमकर प्रैक्टिस भी की।
गौरतलब है कि शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। जिसके चलते वह तीन हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं। बोर्ड ने ऋषभ को धवन के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया है।