एरोन फिंच ने जमाया शतक, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दिया 335 रनों का टारगेट
15 जून। एरोन फिंच के शानदार 153 रन और स्टीव स्मिथ के 73 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट पर 334 रन बना लिए हैं।
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मैक्सेवल ने 25 गेंद पर 46 रन की नाबाद तूफानी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया…
Advertisement
World cup 2019
15 जून। एरोन फिंच के शानदार 153 रन और स्टीव स्मिथ के 73 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट पर 334 रन बना लिए हैं।
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मैक्सेवल ने 25 गेंद पर 46 रन की नाबाद तूफानी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 7 विकेट पर 334 रन पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई।
इसुरु उदाना और धनंजय डी सिल्वा ने 2- 2 विकेट चटकाए तो वहीं लसिथ मलिंगा ने 1- 1 विकेट चटकाने में सफल रहे।