रोहित शर्मा-शुभमन गिल की जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,सिर्फ 12 पारियों में सचिन-जडेजा जैसे दिग्गजों को पछाड़ा
रोहित शर्मा (53) और शुभमन गिल (19) की जोड़ी ने मिलकर बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। रोहित और शुभमन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 11. 1 ओवर में 80 रन जोड़े। इसके साथ ही दोनों बतौर ओपनिंग जोड़ी वनडे में सबसे तेज 1000 पार्टनरशिप रन बनाने के मामले में…
रोहित शर्मा (53) और शुभमन गिल (19) की जोड़ी ने मिलकर बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। रोहित और शुभमन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 11. 1 ओवर में 80 रन जोड़े। इसके साथ ही दोनों बतौर ओपनिंग जोड़ी वनडे में सबसे तेज 1000 पार्टनरशिप रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित और शुभमन ने 12 पारियों में यह आकड़ा हासिल किया है।
इस लिस्ट में उन्होंने शिखर धवन-अजिंक्य रहाणे, सचिन तेंदुलकर-अजय जड़ेजा, फखर ज़मान-इमाम-उल-हक की जोड़ी को पीछे छोड़ा। इन तीनों जोड़ियों ने 15-15 पारियों में 1000 पार्टनरशिप रन पूरे किए थे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेजे के मुकाबले के बाद रोहित और शुभमन की जोड़ी ने तीन मैच में भारत को शानदार शुरूआत दी। श्रीलंका से पहले पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ दोनों ने शतकीय साझेदारी की थी।
पारी के हिसाब से वनडे में सबसे तेज़ 1000 पार्टनरशिप रन
12 - रोहित शर्मा और शुबमन गिल
15 - शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे
15 - सचिन तेंदुलकर और अजय जड़ेजा
15 - फखर ज़मान और इमाम-उल-हक