रोहित शर्मा ने 15 रन पर आउट होकर भी बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Rohit Sharma now 1st ever player to open the batting in 5 different ICC finals
भारतीय कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाद रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरते ही अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। रोहित ने पहली पारी में 26 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाए और पैट कमिंस के हाथों एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे।
रोहित पहले खिलाड़ी बन गए हैं जो 5 अलग-अलग आईसीसी फाइनल में भारतीय पारी की शुरूआत की है। इससे पहले उन्होंने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2014 टी-20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ में भारतीय पारी की शुरूआत की थी।
गौरतलब है कि टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे।जिसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 163 रन और स्टीव स्मिथ ने 121 रन की पारी खेली।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi