-lg.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे। भारत के 4 विकेट सिर्फ 71 रन के कुल स्कोर पर गिर गए।
रोहित ने 15, शुभमन ने 13, चेतेश्वर ने 14 और विराट ने 14 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक पारी मेंचार खिलाड़ी 10 से 15 रन तक के स्कोर पर आउट हुए हैं।
टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद अंजिक्य रहाणे ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को थोड़ा संभाला और पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन से आगे खेलने उतरी थी। ट्रेविस हेड (163) और स्टीव स्मिथ (121) ने शानदार शतक जड़ा जितकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए।