17 जून। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया। मैच का फैसला डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर हुआ।
टॉस हारने के बाद भारत ने रोहित शर्मा (140) की शानदार शतकीय पारी की मदद से पांच विकेट पर 336 रन बनाए। जबाव में पाकिस्तानी टीम बारिश की बाधा केबीच 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी।
तीसरी बार आई बारिश के बाद पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था। तीसरी बार खोल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 35 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बनाए थे।
पाकिस्तान की ओर से फकर जमान ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए।
इस तरह भारत ने विश्व कप आयोजनों में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय क्रम बरकरार रखा है। 1992 में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ी थीं और तब से लेकर आज तक भारत ने लगातार सात बार पाकिस्तान को हराया है।
आपको बता दें कि इस महामुकाबले मैच का आनंद ऋषभ पंत ने दर्शक दिर्घा में बैठकर लिया। इतना ही नहीं ऋषभ पंत दर्शक दिर्घा में उसी जगह बैठे हुए दिखाई दिए जिस जगह पर सचिन तेंदुलकर की खूबसूरत बेटी सारा तेंदुलकर भी मैच का मजा ले रहीं थीं।
गौरतलब है कि ऋषभ पंत को शिखर धवन के चोटिल होने के बाद कवर के तौर पर इंग्लैंड बुलाया गया है। इसके साथ - साथ ऋषभ पंत भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान धोनी की क्यूट बेटी जीवा के साथ भी मस्ती करते हुए दिखाई दिए हैं।
@sachin_rt Sir thoda pant par Nazar rakhna#SaraTendulkar #IndiaVsPakistan #CWC2019 pic.twitter.com/iuGKDO5BS2
— Gabbbar (@Gabbbarrsinghh) June 16, 2019