मोहम्मद शमी की अक्लमंद भरी गेंदबाजी, चटका डाले 2 विकेट
30 जून। मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी कर अबतक अपने खाते में 2 विकेट चटका चुके हैं। मोहम्मद शमी ने पहले शतकवीर जॉनी बेयरस्टो को आउट किया तो वहीं इंग्लिश कप्तान मॉर्गन को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है।
इयोन मॉर्गन केवल 1 रन ही बना पाए और केदार…
Advertisement
World cup 2019
30 जून। मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी कर अबतक अपने खाते में 2 विकेट चटका चुके हैं। मोहम्मद शमी ने पहले शतकवीर जॉनी बेयरस्टो को आउट किया तो वहीं इंग्लिश कप्तान मॉर्गन को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है।
इयोन मॉर्गन केवल 1 रन ही बना पाए और केदार जाधव ने उनका शानदार कैच लपका। आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने जॉनी बेयरस्टो का कैच लपका था। एक विकेट कुलदीप यादव के खाते में आई है। कुलदीप ने जेसन रॉय को जडेजा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा है।
इंग्लैंड 213/3 (364 ओवर्स)
Read Full News: मोहम्मद शमी की अक्लमंद भरी गेंदबाजी, चटका डाले 2 विकेट