22 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 23 जनवरी को नेपियर में पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन के पास इस मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
इस मैच में 10 रन बनाते ही शिखर धवन वनडे क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरा कर लेंगे। वह यह कारनामा करने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अब तक 117 पारियों में 4990 रन बनाए हैं।
अगर धवन इस मैच में ही यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो वह वनडे इंटरनेशनल सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे। इस मामले में वह वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की बराबरी करेंगे। लारा ने 118 पारियों में अपने 5000 वनडे रन पूरे किए थे।
उनसे पहले साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने 101 पारियों में, वहीं विवियन रिचर्ड्स और विराट कोहली ने 114-114 पारियों में 5000 रन का आंकड़ा छुआ था।