22 जनवरी,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2018 के आईसीसी अवॉर्ड्स में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साल 2018 में टेस्ट औऱ वनडे में शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को वनडे और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। इसके अलावा उन्हें क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया।
वह दुनिया के पहले खिलाड़ी है जिन्हें एक साल में एक साथ यह तीनों अवॉर्ड मिला है।
इसके अलावा वह तीन बार आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 2012, 2017 और 2018 में अब कोहली साल के बेस्ट वनडे क्रिकेटर बने। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ साथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स ने ही किया है। डी विलियर्स 2010, 2014 और 2015 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था।
Virat Kohli:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) January 22, 2019
ICC Men's Cricketer of the Year 2018
ICC Men's Test Cricketer of the Year 2018
ICC Men's ODI Cricketer of the Year 2018
The first player to win all the three awards for the same year! #KingKohli #ICCAwards