CSK vs DC: शिखर धवन इतिहास रचने के करीब, आईपीएल के इतिहास में कोई खिलाड़ी नहीं बना पाया ये रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज शिखऱ धवन के पास शनिवार (10 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
धवन अगर इस मुकाबले में 9 चौके जड़ लेते हैं तो वह आईपीएल में…
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज शिखऱ धवन के पास शनिवार (10 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
धवन अगर इस मुकाबले में 9 चौके जड़ लेते हैं तो वह आईपीएल में अपने 600 चौके पूरे कर लेंगे। वह आईपीएल में यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। धवन ने अब तक आईपीएल में खेली गई 175 पारियों में 591 रन बनाए हैं।
सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरा नंबर डेविड वॉर्नर के नाम है। उन्होंने 142 पारियों में 510 चौके जड़े हैं। 503 चौकों के साथ विराट कोहली तीसरे नंबर पर काबिज हैं।