श्रेयस अय्यर के फैंस के लिए अच्छी खबर, इस सीरीज से हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
गौतम गंभीर के भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं और अगर ऐसा होता है तो टीम में आईपीएल चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। खबरों के अनुसार जुलाई अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ अगस्त-जुलाई में होने…
गौतम गंभीर के भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं और अगर ऐसा होता है तो टीम में आईपीएल चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। खबरों के अनुसार जुलाई अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ अगस्त-जुलाई में होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है।
अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 में चैंपियन बनाया था और गौतम गंभीर टीम के मेंटर थे।
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को 5 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी-20 इंटनरेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए अय्यर को चुना जा सकता है लेकिन श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए चुने जाने की संभावना अधिक है।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के इस साल की शुरूआत में अय्यर और ईशान किशन के केंद्रीय अनुबंध को खत्म कर दिया था, क्योंकि वह खाली समय में घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। इसके बाद श्रेयस ने रणजी फाइनल खेलकर 90 रन बनाए थे।