निकोलस पूरन ने 98 रन की तूफानी पारी में तोड़ा एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मंगलवार (18 जून) को अफगानिस्तान के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में 53 गेंदों में 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 98 रन की तूफानी पारी खेली। जिसके लिए उन्हें…
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मंगलवार (18 जून) को अफगानिस्तान के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में 53 गेंदों में 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 98 रन की तूफानी पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पूरन अपनी पारी के दौरान राशिद खान पर जमकर बरसे। उन्होंने राशिद के कोटे के चार ओवर में से 16 गेंद खेली, जिसमें 37 रन बनाए। वह राशिद के खिलाफ एक टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
पूरन ने एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2016 में टी-20 इंटरनेशनल मैच में राशिद खान की गेंदबाजी पर 9 गेंद में 35 रन बनाए थे।
Most runs against Rashid khan in a T20I match
37(16) - Nicholas Pooran (2024)*
35(9) - AB de Villiers (2016) pic.twitter.com/dcqu7zI8Yj— Ram Garapati (@srk0804) June 18, 2024
गौरतलब है कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान 16.2 ओवर मे 114 रन पर ऑलआउट हो गई।