IND vs ENG: टीम इंडिया को झटका, रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी भी चोटिल होकर पहले वनडे से बाहर हुआ
इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल हो गए हैं और वह फील्डिंग करने मैदान पर नहीं लौटेंगे। बीसीसीआई ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।
8वें ओवर में…
इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल हो गए हैं और वह फील्डिंग करने मैदान पर नहीं लौटेंगे। बीसीसीआई ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।
8वें ओवर में फील्डिंग के दौरान अय्यर के बाएं कंधे में तोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है।
पहले बल्लेबाजी के दौरान भारतीय उप-कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। मार्क वुड की तेज गेंद रोहित के सीधे हाथ की कोहनी पर जाकर लगी थी। इस कारण वह भी मैदान पर फील्डिंग करने ऩहीं उतरे।
UPDATE - Shreyas Iyer subluxated his left shoulder in the 8th over while fielding. He has been taken for further scans and won't take any further part in the game.
Rohit Sharma was hit on the right elbow while batting and felt some pain later. He won't take the field.#INDvENG pic.twitter.com/s8KINKvCl4— BCCI (@BCCI) March 23, 2021
अय्यर की जगह शुभमन गिल और रोहित की जगह सूर्यकुमार यादव मैदान पर फील्डिंग करने उतरे हैं।