ICC Champions Trophy 2025: जान लो New Zealand के सामने Team India के 'प्रिंस शुभमन गिल' का कैसा है ODI रिकॉर्ड
Shubman Gill ODI Record vs New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए इस रोमांचक मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन…
Shubman Gill ODI Record vs New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए इस रोमांचक मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का ODI फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के सामने रिकॉर्ड कैसा रहा है।
टीम इंडिया के यंग बैटर शुभमन गिल का बैट कीवी टीम के खिलाफ खूब गरजता है और उन्होंने 11 मैचों में 74 की औसत रखते हुए न्यूजीलैंड के सामने ODI में 592 रन ठोके हैं। ये भी जान लीजिए कि इस दौरान गिल ने 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी भी ठोकी है।
ये भी जान लीजिए कि गिल ने देश के लिए अब तक 54 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 59.65 की औसत से 2744 रन ठोके हैं। ODI में उनके बैट से 8 सेंचुरी और 15 सेंचुरी निकली है।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Dream11 Prediction, CT 2025 Final: विराट कोहली या केन विलियमसन, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team