GT vs RR के टॉस के दौरान दिखा गजब नजारा,शुभमन गिल ने छुए BCCI अधिकारी के पैर, देखें Video
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम बुधवार (9 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 का अपना पांचवां मैच खेलने उतरी।
इस मुकाबले में टॉस के दौरान गिल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से बातचीत…
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम बुधवार (9 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 का अपना पांचवां मैच खेलने उतरी।
इस मुकाबले में टॉस के दौरान गिल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से बातचीत करते हुए उनके पैर छुए और आर्शीवाद लिया। इस घटना की वोडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Rajeev Shukla ji is basically ghar ke sabse bade pic.twitter.com/cy3J1YoNF3
— (@goldenlou_28) April 9, 2025
गौरतलब है कि इस मुकाबले में गुजरात की टीम राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। पांच मैचों में टीम की चौथी जीत है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। जिसमें शानदार फॉर्म में चल रहे साईं सुदर्शन ने 53 गेंदों में 82 रन, जोस बटलर ने 36 रन औऱ शाहरुख खान ने 36 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें शिमरोन हेटमायर ने 32 गेंदों में 52 रन औऱ कप्तान संजू ने 28 गेदो में 41 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।