5 मार्च, (CRICKETNMORE)। नेपाल के खिलाफ 4 मार्च (रविवार) को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सिकंदर रजा ने शानदार शतक जड़ते हुए 66 गेंदों में 123 रन की तूफानी पारी खेली।
अपनी शतकीय पारी के दौरान सिकंदर ने 9 शानदार छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने एक छक्का इतना लंबा मारा की गेंद स्टेडियम के बार चली गई और बाहर खड़ी एक कार पर जा गिरी। इस गेंद से कार का शीशा भी टूट गया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
सिकंदर के इस शानदार शॉट की वीडियो आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की है। जिसमें उन्होंने एक फुलटॉस गेंद पर शॉट मारा और गेंद सीधा स्टेडियम के बार जाकर एक कार पर गिरी।
Zimbabwe's @SRazaB24 didn't only smash the first century of #CWCQ yesterday... he smashed a car window as he reached the milestone with a six out of the ground! Oops... pic.twitter.com/OQrL5MiLO6
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 5, 2018
बता दें कि इस मुकाबले में सिकंदर और ब्रैंडन टेलर के शानदार शतकों की बदौलत 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 380 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसके जवाब में नेपाल की टीम 264 रन ही बना पाई।