IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में जीत के लिए टीम इंडिया को दिया 124 रनों का लक्ष्य,जडेजा का गेंद से धमाल
India vs South Africa 1st Test: कप्तान टेम्बा बावुमा के अर्धशतक के दम पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य दिया है।
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम रनों…
India vs South Africa 1st Test: कप्तान टेम्बा बावुमा के अर्धशतक के दम पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य दिया है।
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम रनों पर ऑलआउट हुई। जिसमें टॉप स्कोरर रहे बावुमा ने 136 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए, इसके अलावा कॉर्बिन बॉश ने 37 गेंदों में 25 रन बनाए, लेकिन कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।
दूसरी पारी में गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 189 रन बनाकर पहली पारी में 30 रन की बढ़त हासिल की है।
हालांकि ईडन में 100 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारत ने यहां इससे पहले 10 टेस्ट मैच में 100 या उससे ज्यादा लक्ष्य का पीछा किया है, जिसमे सिर्फ 1 में जीत मिली है, 3 में हार का सामना करना पड़ा और 6 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।