17000 से ज्यादा रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज ने क्रिकेट से लिया संन्यास
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरी डेविड्स (Henry Davids) ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। डेविड्स साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। डेविड्स ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप कोबराज…
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरी डेविड्स (Henry Davids) ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। डेविड्स साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। डेविड्स ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप कोबराज को 2007 में वनडे कप और 2009 में टी-20 चैलेंज जिताने में अहम रोल निभाया था। 2009 के बाद उन्होंने टाइटंस की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेला।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 149 मैच में 7761 रन, लिस्ट ए में 179 मैच में 5543, और टी-20 में 185 मैच में 3869 रन दर्ज थे।
डेविड्स ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने देश के लिए 6 टी-20 मैच खेले। इसके बाद उन्होंने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ 2 वनडे मैच भी खेले।
#Blessed @Titans_Cricket @CobrasCricket @bolandcric @OfficialCSA pic.twitter.com/4Xe7J6BIAk
— Henry Davids (@HenryDavids19) March 25, 2021
डेविड्स ने 2019 मजांसी सुपर लीग में पारल रॉक्स को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था। मैन ऑफ द मैच रहे डेविड्स ने 44 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 77 रनों की पारी खेली थी।