ENG vs SL: श्रीलंका की बल्लेबाजी फिर हुई फ्लॉप, टॉम कुरेन के कहर के आगे 166 रनों पर ढेर
टॉम कुरेन (Tom Curran) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने ब्रिस्टल में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका को 41.1 ओवरों में सिर्फ 166 रनों पर ऑलआउट कर दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही औऱ 19 रन के कुल स्कोर पर कप्तान कुसल परेरा के रूप में पहला झटका लगा।
खराब शुरूआत के बाथो छोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। दासुन शनाका ने श्रीलंकाई पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन किसी अन्य खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया। शनाका ने 65 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 48 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए टॉम कुरेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा क्रिस वोक्स और डेविड विली ने 2-2 और आदिल रशीद ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi