साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज में वेस्टइंडीज को को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन फिर भी उसके नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
वेस्टइंडीज ने इस सीरीज में कुल 53 छक्के (15,8,10,11,9) जड़े। वेस्टइंडीज पहली टीम बन गई है, जिसने एक द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में 50 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ ही टी-20 सीरीजम 48 छक्के जड़े हैं।
गौरतलब है कि पांचवें टी-20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने एडिन मार्करम (70) और क्विंटन डी कॉक (60) के अर्धशतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज एविन लुईस (52) की पारी की बदौलत 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी।
West Indies become the first team to hit 50+ sixes in a T20I bilateral series. The closest is 48 sixes by New Zealand against England in 2019.#WIvsSA
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 3, 2021