SL vs IND: कोलंबो में शिखर धवन VS भुवनेश्वर कुमार की टीम में टक्कर जारी, देखें इंट्रा स्कॉवयड मैच की VIDEO

कोलंबो के एसएससी ग्राउंड में में टीम इंडिया का इंट्रा स्कॉवयड मैच खेला जा रहा है। जिसमें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की टीम के बीच में टक्कर हो रही है। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीजी की शुरूआत हो रही है।